England captain Joe Root claims a 5-wicket haul to bowl out India for 145. The hosts have taken a slender lead of 33 runs.After wrapping up England's innings at 112 and ending the opening day at 99 for 3, India faced a massive collapse in the first session as England spinners Joe Root and Jack Leach orchestrated a well laid collapse for the hosts.
भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है। बुधवार 24 फरवरी को शुरू हुए इस मैच का आज दूसरा दिन है। पहले दिन अक्षर पटेल की शानदार गेंदबाजी के आगे पूरी इंग्लिश टीम पहली पारी में महज 112 रन पर सिमट गई थी। भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाए थे। दूसरे दिन पहले सेशन में भारत की पहली पारी 145 रन पर सिमट गई। पहली पारी के आधार पर भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 33 रन की बढ़त हासिल है।
#IndiavsEngland #3rdTest #JoeRoot